Search
Close this search box.

किशनगंज: डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित,3262.87 लाख रूपए राजस्व का हुआ संग्रह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 11वे चरण में प्राप्त आवेदनों में से कुल 78 आवेदन को चयन किया गया है। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 42 है जिसमें से 36 लाभुकों को चयन किया गया है। परिवहन विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 4600 लाख रुपए है जिसमें 3262.87 लाख रूपए राजस्व का संग्रह किया गया है।

दिनांक 01- 01- 2022 से 28-12- 2024 तक आई-आरएडी में 240 मामले एवं ई-डीएआर में 99 मामले रजिस्टर्ड हैं। किशनगंज जिले में हिट एंड रन के 64 मामले में से 51 मामले जीआईसी को भेजा जा चुका है।8वे चरण के लिए बस स्टॉप निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है।

ड्राइविंग लाइसेंस में कल 35 आवेदन पेंडिंग है तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड में कुल 31 आवेदन पेंडिंग है। मुख्यमंत्री ई-कंप्लायंस में कोई भी आवेदन पेंडिंग नहीं है। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पेंडिंग कार्य को जल्द निष्पादित करने का निदेश दिया गया।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

किशनगंज: डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित,3262.87 लाख रूपए राजस्व का हुआ संग्रह

× How can I help you?