Search
Close this search box.

सुपौल:सड़क नहीं रहने के कारण पगडंडी बना सहारा,सड़क विहीन गाँव के कारण गाँव के बेटे बेटी का नहीं हो रहा रिश्ता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

विकास के इस दौर में जब गांव गली मोहल्लों में सड़कों का जाल बिछ गया है। ऐसे समय मे सुपौल जिले का एक गाँव ऐसा भी है जहां के लोग दशकों से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कहते हैं गाँव मे सड़क नहीं रहने के कारण गाँव के युवक युवतियों का शादी विवाह नहीं हो रहा है।


यह मामला त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुसहा पंचायत वार्ड 9 का है। जहां त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर अवस्थित कुसहा पंचायत का वार्ड नं 9 महादलित टोले के लोग कई बर्षों से सड़क के इंतजार में है।लोगो का कहना है कि गाँव मे सड़क नहीं होने से यहां की बड़ी आबादी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि सड़क के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर डीएम विधायक सांसद सभी से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक किसी ने इस समस्या के निदान की दिशा में पहल नहीं की। गाँव तक सड़क नही पहुंचने के कारण टोले के करीब ढाई सौ लोगों की आवादी पगडंडियों के सहारे आने जाने को मजबूर है।


महादलित बस्ती के लोगो ने कहा कि सड़क के अभाव में उनके बेटे बेटियों की शादी में भी अड़चन आने लगी है। बतादें कि कुशहा पंचायत से त्रिवेणीगंज मुख्यालय मेन सड़क से महादलित बस्ती की दूरी मात्र पांच सौ मीटर है। लोगों ने कहा कि वस्ती तक जाने के लिए पहले एक सड़क भी थी। लेकिन अब सड़क अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। कुछ दबंग लोगों ने सड़क पर ही कब्जा जमा लिया है।जिसके चलते अब गाँव के लोग पगडंडी का सहारा लेकर आवाजाही करने को बाध्य हैं।


ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय हर उम्मीदवार सड़क बनबाने के नाम पर वोट लेते हैं पर जीतने के बाद फिर दर्शन नहीं देते।


अब सवाल उठता है कि विकास के इस दौर में गाँव वालों को कब तक और कैसे सड़क मिल पाएगी यह भविष्य के गर्त में है। हालांकि इस बाबत त्रिवेणीगंज BDO अभिनव भारती ने कहा कि इस मामले की जांच कर समुचित पहल की जाएगी।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

सुपौल:सड़क नहीं रहने के कारण पगडंडी बना सहारा,सड़क विहीन गाँव के कारण गाँव के बेटे बेटी का नहीं हो रहा रिश्ता

× How can I help you?