संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज के हलीम चौक खगड़ा स्थित लोजपा रामविलास पार्टी कार्यालय में रविवार को संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।आयोजित समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय प्रभारी सह प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन सहित अन्य नेता शामिल हुए। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर मनीष कुमार का लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
प्रमंडलीय प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि पार्टी के द्वारा संगठन समीक्षा कार्यक्रम सभी जिलों में चल रहा है उसी क्रम में वो किशनगंज पहुंचे है ।उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की जा रही है और जहा सुधार की जरूरत होगी उसमें सुधार किया जाएगा।
वही प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन ने कहा कि पूरे जिले में जन जन तक पार्टी को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ।जबकि जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक संगठन मजबूत हो रहा है और यहां भी संगठन को धारदार बनाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर कुंदन सिंह,दीपक साहा ,डेविड गोस्वामी उर्फ राजा, बाबल कुलकर्णी,विकास साहा , रीता चौहान सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।