किशनगंज/प्रतिनिधि
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी किशनगंज लोक-सभा सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम का 55वां जन्मदिन पार्टी पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं,आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर जगह जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। किशनगंज खगड़ा स्थित दया दान केन्द्र में एडमिट सैकड़ों कुष्ठ रोगियों के बीच पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने केक एवं बिस्कुट का पैकेट बांटकर अपना 55 वां जन्मदिन कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया।
इस अवसर पर दया दान केन्द्र के पदाधिकारी, कर्मचारी,मोईन, सुनील, जदयू नेता आमिर मिन्हाज, जदयू नेता मुस्तकीम, जदयू नेता फ़िरदौस,मनाजिर अहसन, आजाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।सदर अस्पताल किशनगंज पहुंच कर वहां एडमिट मरीजों के बीच पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने फलाहार/संतरा सेब बांट कर अपना 55वां जन्मदिन मनाया।इस मौके पर सदर अस्पताल के डाक्टर,स्टाफ, नर्स, जदयू नेता आमिर मिन्हाज, मुस्तकीम, फ़िरदौस एवं मनाजिर अहसन मौजूद थे। जामिया महमूदुल मदारिस में जदयू पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष डा नूर आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज एवं जदयू जिला महासचिव मुस्तकीम के नेतृत्व में जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के जन्म दिन पर वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच कापी एवं कलम बांटकर जन्मदिन की खुशियां साझा किया।
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के 55 वें जन्मदिन के मौके पर शाम को रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज ( डेरामारी मोजाबारी) पहुंच कर छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया और सभी छात्र एवं छात्राओं के बीच कलम,कापी एवं केक का वितरण किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल,वाईस प्रिंसिपल ,टीचर्स एवं स्टाफ के बीच डायरी,कलम एवं केक का वितरण किया। विद्यालय के सुरक्षा प्रहरी के बीच कलम कापी एवं मिठाई तकसीम किया।इस अवसर पर रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज के एकेडमिक केम्पस में वृक्षारोपण किया। जदयू जिला अध्यक्ष का 55 वां जन्मदिन जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी के नेतृत्व में जदयू पदाधिकारियों द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर पूरे कार्यालय को सजाया गया था जहां, बुके, उपहार देकर एवं केक काट कर जन्म दिन मनाया गया।इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम, वरिष्ठ जदयू नेता सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जदयू नेता जिलानी, जीशान, आरजू, जदयू जिला सचिव फ़िरदौस सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। दिन भर जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के कार्यालय एवं आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिसमें मुखिया तनवीर आलम,आसिफ, पैक्स अध्यक्ष तौसीफ,महबूब आलम, इजहार आलम, आरिफ़, काजिम, जुल्फेकार सहित सैकड़ों लोग बधाई देने पहुंचे। अपने जन्मदिन पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जगह जगह पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया।