किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा भेड़ियाडांगी अवस्थित मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक इंजीनियर मोहम्मद दानिश इकबाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शतरंज खेलने के अभ्यास करने से उनमें कई प्रकार के क्षमताओं की स्वत: वृद्धि हो जाती है। अतः हर विद्यार्थी को इसे सीखकर खेलने का अभ्यास करते रहना चाहिए। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता को वर्ग 1 से लेकर 7 तक कुल 7 विभागों में विभाजित कर संपन्न कराया गया।
संघ के संयुक्त सचिव, शतरंज प्रशिक्षक तथा इस प्रतियोगिता के सह-संयोजक निरोज खान ने बताया कि अपने-अपने विभागों में अभिषेक कुमार, रक्षा कुमारी, विष्णु कुमार, मंदित कुमार, माहिबा रहमान, अशरफ आलम एवं राजपाल कुमार ने बाजी मारी। वहीं आयुष कुमार, खुशबू कुमारी, शाहे अमन,साजिया परवीन, बेलाल आलम, नवा परवीन एवं नाहिद आलम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जबकि गौरव कुमार, याचिका कुमारी, अंकित केशव, नकीब शमी, विवेक ठाकुर, प्रीतम कुमार एवं शान रहमान को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। व्यवस्था संभालने में विद्यालय की प्राचार्या अमृता पांडे, प्रबंधन प्रतिनिधि सनी मजूमदार, शिक्षकवृंद यथा जुबेर हसन, रोहित, शम्स तबरेज, डौली साह, सागर विराट, सुनैना मंसूर एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।