Search
Close this search box.

राशि के अभाव में बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दर्जनों विद्यालय में पहली जनवरी से हो सकता है मध्याह्न भोजन  बंद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज प्रखण्ड के दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज के द्वारा एक आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान्ह भोजन योजना किशनगंज को लिखा है। जिस में अंकित है कि माह सितम्बर के बाद मध्यान्ह भोजन योजना में विद्यालय को कोई राशि आबंटित नहीं की गई है।भेंडर खाद्य सामग्री देने से साफ इंकार कर रहे हैं।

गैस एजेंसी नगद भुगतान के बाद ही गैस आपूर्ति करते हैं ऐसे में प्रधानाध्यापकों को मध्यान्ह भोजन का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि 31 दिसंबर तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ तो पहली जनवरी 2025 से मध्यान्ह भोजन का संचालन विद्यालय में बंद किया जा सकता है। मध्यान्ह भोजन के संचालन हेतु हमेशा अग्रीम राशि आबंटित की जाती थी। इस वित्तीय वर्ष में महीनों का बकाया रहने के कारण प्रधानाध्यापकों को मध्यान्ह भोजन संचालन में दुश्वारियां हो रही है।


आवेदन देने वालों में मोहम्मद खालिद अनवर, राजेन्द्र लाल राम,अकील अख़्तर,जमील अख्तर सादिक,रऊफ आलम,नसर आलम, मुश्ताक आलम, मोहम्मद इकबाल,दिनेश प्रसाद मांझी, इन्द्र प्रसाद,जफर हुसैन, मोहम्मद जाकिर हुसैन,इंतसार आलम, युगल किशोर दास, दिलिप कुमार राय, तसव्वुर आलम,तौफीज आलम, इज़हार आलम,शमशाद आलम, रिजवान अहमद काजमी, रिजवान शैदाई, इमरान अहमद काजमी, बुद्ध देव मंडल आदि शामिल हैं।

Leave a comment

राशि के अभाव में बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दर्जनों विद्यालय में पहली जनवरी से हो सकता है मध्याह्न भोजन  बंद

× How can I help you?