देश में प्राचीन इतिहास और उनकी घटनाओं का बखान करने वाले कई ऐसे मंदिर हैं. उनमें से एक मंदिर जयपुर स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर भी है.जयपुर राजपरिवार द्वारा स्थापित इस मंदिर को साल में एक ही दिन महाशिवरात्री के दिन खोला जाता है.इस मंदिर की गाथाएं इतिहास के पन्नों में सबसे अलग देखी जा सकती है.
मोती डूंगरी स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर को चमत्कारी भी माना जाता है.इस मंदिर में शिव प्रतिमा के साथ शिव परिवार की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद शिव परिवार की प्रतिमाए गायब हो गई. इसके बाद फिर से शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित किया गया, लेकिन फिर से ये प्रतिमाएं अदृश्य हो गई.उसके बाद से इस मंदिर में सिर्फ शिव प्रतिमा ही स्थापित है और भक्त शिव की पूजा अर्चना के लिए महाशिवरात्री के दिन ही पहुंचते है
Post Views: 472