पटना /डेस्क
सोमवार को बिहार सरकार ने लॉक डाउन 4 को लेकर आदेश जारी कर दिया है ।आदेश के अनुसार सभी प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन बनाया गया है क्योंकि जीतने भी प्रवासी मजदूर आ रहे है उन्हें प्रखंडों में ही क्वारंटीन किया गया है ।सरकार ने कपडे सहित अन्य दुकानों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन यदि एक स्थान पर कई दुकान है तो उसके अनुसार आधी दुकानें खुलेगी ।कंटेंट मेंट जोन में किसी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है । रेड जोन में उन्हीं दुकानों को खोला जा सकता है जो आवश्यक है अर्थात किराना और सब्जी की दुकानें खुलेगी वो भी तय समय पर ।सरकार ने रेड जोन में 6 मई को जारी किए गए आदेश को पूर्ववत रखा है ।वहीं 33% कर्मचारियों के साथ सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय खुलेंगे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 255






























