Search
Close this search box.

शारदा सिन्हा के पैतृक गांव हुलास में सन्नाटा, गाँव के लोग शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी के बीमार होने और वेंटिलेटर पर जाने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव राघोपुर प्रखंड के हुलास गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है। गाँव के लोग शारदा सिन्हा जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


यह तश्वीर हुलास गाँव स्थित शारदा सिन्हा जी के पैतृक गांव हुलास का है।जहां पहले खपरैल का घर हुआ था जो अब टूट चुका है पुराने घर की निशानी अब भी मौजूद है। हालांकि अब परिसर में अन्य कई घर बन चुके हैं। चूंकि उनके मायके में एक भाई मात्र घर पर रहते हैं बांकी सभी भाई बाहर ही रहते हैं।
शारदा सिन्हा जी के बीमार होने की जानकारी के बाद घर के लोग दिल्ली निकल गए हैं।


घर पर सिर्फ एक स्टाफ मौजूद हैं जो घर की देखभाल करते हैं।
गाँव वाले कहते हैं कि शारदा सिन्हा जी को मायके से काफी जुड़ाव रहा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुलास गाँव मे ही हुई थी। लिहाजा हुलास के लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित भी हैं। लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a comment

शारदा सिन्हा के पैतृक गांव हुलास में सन्नाटा, गाँव के लोग शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना

× How can I help you?