शराब के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार
अररिया/अरुण कुमार
बिहार में शराब बंदी कानून 2016से ही लागू है बावजूद
शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है ।शराब तस्कर हर दिन शराब की तस्करी के लिए नया हथकंडा अपना रहे है ।हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण तस्करों के मंसूबे नाकाम हो जाते है ।ताजा मामला आरतियां जिले का है जहां बिजली के ट्रांसफार्मर के अंदर छुपा कर ले जाए जा रहे शराब को पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि नरपतगंज पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि ट्रक में लोड कर शराब ले जाई जा रही है ।जिसके बाद एन०एच० 57 पलार में दक्षिणी लेन पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया चेकिंग के दौरान जब जांच के लिए TATA ULTRA- 1518T, जिसका निबंधन संख्या-UP 23T 9575 फारबिसगंज के तरफ से आते दिखाई दिया जिसे बल के सहयोग से रोका गया।
जब उक्त वाहन को रोक कर चालक से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ किया तो बताया कि वाहन में इलेक्ट्रॉनिक का सामान लदा है। संदेह के आधार पर उक्त वाहन का तलाशी लिया गया तो उक्त ट्रक में एक ट्रांसफार्मर लदा था जिसे खोल कर देखा गया तो उक्त ट्रांसर्फमर में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
मालूम हो कि कुल 4545 लीटर शराब जब्त किया गया है।वही शराब बरामदगी के बाद वाहन सवार नदीम अहमद निवासी उत्तर प्रदेश एवं फरमान अली निवासी नैनीताल उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।