पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी तेज,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पैक्स चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। पैक्स चुनाव को लेकर पोठिया बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो0 असिफ द्वारा शनिवार को प्रखण्ड के पहाड़कट्टा पंचायत के कई बूथों का निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड में आगामी 15 दिसम्बर को चुनाव होना है,व मतगणना आगामी 16 दिसम्बर को होगा।

इस लिहाज से चुनावी तैयारी शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ गांवों में भी चुनावी हलचल बढ़ने लगी है। अभी से चुनाव की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। इस बार भी पैक्स का चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट से कराए जाएंगे।।बीडीओ मो0 आसिफ ने बताया कि सभी मतदान केन्द्र पर पानी, बिजली सहित अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी तेज,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा