पटना: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम एवं जिला वक्फ कमेटी के सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की। जिसपर सचिव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
श्री आलम ने बताया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में दो माली,एक इलेक्ट्रिशियन एवं एक प्लम्बर की स्थायी बहाली,अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज का नामाकरण भू दाता मरहूम रुस्तम अली के नाम पर करने के साथ साथ एकेडमिक केम्पस से आवासीय केम्पस अवागमन हेतु फुट ओवरब्रिज का निर्माण को लेकर चर्चा किया गया ।उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन पर कुतुब गंज/चुड़ी पट्टी में मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण एवं सहायक उर्दू अनुवादक के रिजल्ट का जल्द प्रकाशन हो इसकी मांग की गई है।