बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में ईकेवाईसी को लेकर एसडीएम किशनगंज लतीफ़ुर रहमान अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को वर्तमान में चल रहे ई केवाईसी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें आमजनो को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
ताकि क्षेत्र में जल्द से जल्द लभूकों का शत प्रतिशत ई केवाईसी किया जा सके।

उन्होंने कहा की विभागीय निर्देशनुसार लाभूकों का शत प्रतिशत केवाईसी किया जाना है ताकि सही व्यक्ति को सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ मिल सके।इसके अतिरिक्त बैठक में फ़ॉर्टिफ़ाइड चावल के संदर्भ में जागरूकता ,राशन कार्ड निर्गमन,अपात्र परिवारों का राशन कार्ड रद्दीकरण सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई साथ ही साथ सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मुस्तरी जीनत,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र ताँति,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमारी,बीपीआरओ पीयूष चौधरी सहित कई पंचायत के मुखिया एवम समिति सदस्य ,पंचायत सचिव,विकास मित्र मौजूद रहे।