गिरिराज और प्रदीप सिंह पर भड़के एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,कहा सीएम नीतीश कुमार करे कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और दीपांकर महाराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आज समापन हो चुका है ।चार दिवसीय इस यात्रा के समापन के उपरांत नेताओ द्वारा दिए गए बयान पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गिरिराज सिंह और अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह पर जोरदार निशाना साधा है ।

एक वीडियो बयान जारी कर अख्तरुल ईमान ने कहा कि प्रदीप सिंह ने जो बयान दिया है कि “जिन्हें यहां रहना है उन्हें हिन्दू बन कर रहना होगा “की भर्त्सना करता हूं।सीमांचल के जन जन को उनके बयान से काफी तकलीफ पहुंची है।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान किसी की बपौती नहीं है यह देश हिन्दू ,मुसलमान , सिख,ईसाई सभी का है और सभी को समान अधिकार मिला हुआ है।

हमारी धर्म निरपेक्षता सभी के लिए प्रेरणादायक है ।श्री ईमान ने कहा कि सभी को यह अधिकार मिला हुआ है कि वो अपने धार्मिक आस्था और आदर्शों का पालन करे साथ ही उसका यह दायित्व है कि दूसरों की आस्था ,धर्मग्रंथ, धर्म स्थल का आदर करे ।उन्होंने आगे कहा कि इस आदर्शपूर्ण माहौल को यदि कोई बिगाड़ना चाहेगा तो सीमांचल की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी ।

श्री ईमान ने कहा कि सीमांचल के लोग भूखे और खाली बदन रह सकते है लेकिन उन्माद को कभी बर्दास्त नहीं कर सकते ।उन्होंने कहा कि जिस दिन धार्मिक और जातीय उन्माद पर लोग राजनीति करेंगे उस दिन लोकतंत्र की हत्या होगी और ये लोग यही कर रहे है।

श्री ईमान ने जेडीयू नेताओ पर भी निशाना साधा और कहा कि में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जो लोग भाजपा के नेताओ को बैसाखी देकर विजयी बनवाते है ये नेता चुप क्यों है ।श्री ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत ऐसे नेताओ पर कारवाई करना चाहिए और सत्ता के दलालों को अपनी जुबान खोलनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि सीमांचल की जनता ऐसे लोगो को कभी माफ नहीं करेगी और आने वाले दिनों में इन्हें करारा जवाब मिलेगा ।

गिरिराज और प्रदीप सिंह पर भड़के एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,कहा सीएम नीतीश कुमार करे कारवाई