Search
Close this search box.

संदेहास्पद स्थिती में हुई युवक मौत, परिजनो में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर थानाक्षेत्र के कटहरा पंचायत वार्ड संख्या 10 में एक यूवक की संदेहास्पद स्थिती में मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक यूवक की पत्नी ने उसके दोस्त पर शराब में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान रामदेव शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र छोटी शर्मा के रूप में हुई है। घटना बीती संध्या की बताई जा रही है। सुचना के बाद सहायक थानाध्यक्ष शाहिद खान मृतक के घर पहूंचे और शव को कब्जे में ले लिया।

वहीं आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने देररात ही आरोपी यूवक को भी हिरासत में ले लिया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया। इधर यूवक की असामयिक हुई मौत के बाद उसके घर कोहराम मचा है। वहीं मौत का मामला शराब से जुड़े रहने के कारण पुलिस महकमें में खलबली मची है। मृतक की पत्नी ललिया देवी ने बताया कि रविवार दिन के दो बजे गांव के ही यूवक अरूण शर्मा घर पर आये। उस वक्त उसके पति छोटी शर्मा भोजन कर रहे थे।

भोजन के बीच ही अरूण शर्मा उनके पति को साथकर बाहर निकले और अपने वाहन पर बैठाकर चले गये। संध्याकाल करीब पांच बजे गांव के समीप पूला पर उनके पति को छोड़कर अरूण शर्मा भाग निकले। जिसके बाद घर पहूंचे उनके पति की तबीयत बेहद खराब थी और उन्होने तेल मालिश करने को कहा। इस दौरान उनका शरीर कंपकपाने लगा श्वासें थमने लगी।

उन्हे इलाज के लिए जैसे ही वाहन पर लेकर निकले उन्होने दम तोड़ दिया। जिंदा रहने की आस में पहले एक नीजि अस्पताल फिर सीएचसी छातापुर पहूंचे। जहां चिकित्सक ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। बताया कि दोस्त अरूण शर्मा ने शराब में जहर मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच कई तरह की चर्चाये हो रही है । मृतक को दो अविवाहित पुत्र है।

कहते है सहायक थानाध्यक्ष


सहायक थानाध्यक्ष शाहिद खान ने पुछने पर बताया कि मौत का कारण क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। मृतक की पत्नी के आवेदन में शराब का जिक्र नहीं है। सिर्फ जहर का उल्लेख किया गया है। आरोपी यूवक को अहले सुबह ही हिरासत में ले लिया गया है। केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment

संदेहास्पद स्थिती में हुई युवक मौत, परिजनो में मचा कोहराम

× How can I help you?