आग से मवेशी की मौत ।

SHARE:

किशनगंज /पोठिया /इरफान

पोठिया प्रखंड अनितर्गत में रमणिया पोखर गांव मे रविवार रात को मवेशी घर मे आग लगने से दो भाई के कुल बारह मवेशियों की मौत आग से झूलस कर हो गई है। मृतक मवेशियों में आठ बकरी तथा तीन बछड़ा एवं एक गाय समिल है। मृतक मवेशियों की कीमत एक लाख रुपये बताया जा रहा है।इधर घटना की सूचना पर अंचल से पहुंचे कर्मचारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सरोगरा पांचायत निवासी मो. नजीर के मवेशी घर से आग देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण में मौके पर पहुँच कर आग बुझाए जाने का प्रयास किया। वंही पोठिया थाना से सूचना मिलते अग्निशमन वाहन पहुँच जाने के बाद आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। तबतक 12 मवेशी झुलस कर मर गए। वार्ड सदस्य सह उप मुखिया फिरोज आलम ने मौके पर बताया कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि ससमय अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचती तो आग से भरी तबाही हो जाता।

सबसे ज्यादा पड़ गई