टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड में शनिवार को विधायक अंजार नईमी ने कनकई नदी से हो रहे कटाव क्षेत्र का जायजा लिया।उन्होंने भेलागुड़ी गाँव पहुँचकर लोगों से मिलकर वहां के कटाव की समस्या से रूबरू हुए और कटाव क्षेत्र का जायजा लिया।
उन्होंने कटाव स्थल से ही जलनिसरण विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात की।उन्होंने भेलागुड़ी गाँव को कनकई नदी के कटाव से बचाने के लिए जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य कराने का ग्रामीणों को भरोसा दिया है।
इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, उप मुखिया असर जहां ,निजी सहायक गुलाम सरवर, आदिल भाई, मुदस्सिर गुफरान इत्यादि कार्यकर्ता,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौफीक आलम व स्थानीय पुलिस बल एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 241






























