Search
Close this search box.

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज का चौथा जत्था अबरखा कटोरिया के लिए रवाना, भक्तो में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज टेढ़ागाछ का चौथा जत्था सोमवारी सेवा के लिए बीबीगंज से रविवार को अबरखा कटोरिया के लिए सेवा दल रवाना हुआ। सेवा दल में शामिल सदस्यों ने बताया अबरखा में शिविर लगाकर सोमवार को सेवा दल द्वारा डाक बम का सेवा करेंगे।

उप प्रमुख महात्मा साह ने बताया सेवा में लगने वाला सामग्री ठंडा पानी,गर्म पानी,पलाश फूल का शरबत, चाय,ड्राईफ्रुट,केला,सेब, दर्दनाशक टेबलेट,विक्स,स्प्रे बाम से मालिश, ठंडा तेल,पेड़ा,पेठा इत्यादि से डाक बम सेवा समिति द्वारा सेवा किया जाएगा।यह सेवा हर सोमवार को अबरखा कटोरिया में शिविर लगाकर निःशुल्क किया जाता है।इस जत्था को सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के ओनर एवं पूर्व चेयरमैन पवन अग्रवाल बहादुरगंज के द्बारा ठंडा पानी और लस्सी पिला कर स्वागत कर टीम को अबरखा कटोरिया के लिए रवाना किया गया। इस टीम के सदस्यों द्बारा अबरखा कटोरिया में पैदल चल रहे डाक बम का सेवा किया जाएगा।

इस कार्य को आम जन द्वारा सराहनीय कार्य बताया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन पवन अग्रवाल ने कहा सेवादल के होसलें बुलंद रहें और अपने मिशन में कामयाब बनें।

सेवादल के व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा ने बताया सेवा में जाने वाले सदस्यों में नारायण साह,रितेश साह,प्रभु साह,प्रमोद साह,जामनी शंकर घोष,संजय कुमार दास,रिंकू कुमार दास,मिंटूचन्द्र स्वर्णकार, मनोज कुमार पंडित,अशोक कुमार पंडित,ड्राइवर मोजीब आलम,ऑपरेटर रुपेश साह आदि शामिल हैं।

[the_ad id="71031"]

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज का चौथा जत्था अबरखा कटोरिया के लिए रवाना, भक्तो में उत्साह

× How can I help you?