किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर में संचालित अलग अलग नर्सिंग होम की जांच की गई।मालूम हो कि मंगलवार की शाम से बुधवार की शाम तक स्वास्थ्य विभाग ने कूल 23 नर्सिंग होम का जांच किया जिसमें अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के साथ साथ निबंधित नर्सिंग होम की भी जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यीय टीम में सिविल सर्जन राजेश कुमार और डीपीएम डॉ मो मुनाजिम ने मंगलवार को 18 नर्सिंग होम का जांच कर जांच रिपोर्ट डीएम तुषार सिंगल को सौंप दिया है वहीं बुधवार की शाम तक 5 नर्सिंग होम का जांच हुआ था। मंगलवार को 18 नर्सिंग होम में कई निबंधित नर्सिंग होम शामिल हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित कर रहे थे।
जांच के दौरान ज्यादातर नर्सिंग होम में एक डॉक्टर का नेम प्लेट और बोर्ड लगा हुआ था ऐसे डॉक्टर को भी स्वास्थ्य विभाग नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाने वाली। सिविल सर्जन ने बताया जांच के दौरान कई नर्सिंग होम में डॉक्टर गोरी, डॉक्टर सरफराज, डॉक्टर आसिफ और डॉक्टर उदय शंकर नामक बोर्ड लगा था। हालांकि कई चाइल्ड केयर क्लिनिक एस एनसीयू में डॉक्टर उदय शंकर का बोर्ड लगा हुआ था।
अब स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों को भी चिन्हित कर रहे हैं जो कई नर्सिंग होम को संचालित करते हैं। वहीं सिविल सर्जन और डीपीएम ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के जांच के दौरान पश्चिम पाली में एक अवैध डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर भी कार्रवाई किया है।हैयात डिजिटल एक्स-रे नामक सेंटर बिना निबंध के ही धड़ल्ले से एक्स-रे कर रहा था टीम ने उक्त एक्स रे सेंटर पर नोटिस के साथ जुर्माना लगाया है।
वहीं कार्रवाई के दौरान बिना दस्तावेज और निबंधन के संचालित नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए आर्थिक दंड के साथ नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही अवैध नर्सिंग होम को हिदायत दी गई है बिना निबंधन के नर्सिंग होम का संचालन नहीं करें यदि दोबारा पकड़े गए तो 2 लाख रुपए का जुर्माना और तीसरी बार पकड़े जाने पर 5 लाख का जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अल्फा क्लिनिक लहरा फुलवारी, असना नर्सिंग होम पश्चिम पाली, हायर डिजिटल एक्स-रे पश्चिम पाली, जेट ए हेल्थ केयर मारवाड़ी कॉलेज रोड नवल नर्सिंग होम मारवाड़ी कॉलेज रोड सहित हलीम चौक, लहड़ा चौक, सुभाष पल्ली, चुड़ी पट्टी, बेलवा सहित कई जगह पर जांच की गई।सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया डीएम के निर्देश पर जांच की जा रही है जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपा जा रहा है।उन्होंने कहा कि बिना निबंध नर्सिंग होम के साथ निबंधित नर्सिंग होम का भी जांच की जा रही है। निबंधित नर्सिंग होम में निबंधन के शर्त को मान रहे हैं या नहीं इसके साथ ही डॉक्टर और स्टाफ नर्स है या नहीं जिन निबंधित नर्सिंग होम में डॉक्टर मौजूद नहीं मिला और नर्सिंग स्टाफ ट्रेन नहीं था वैसे निबंध नर्सिंग होम को भी जुर्माना किया जा रहा है।