किशनगंज/बहादुरगंज/निशांत
जन शिक्षण संस्थान किशनगंज द्वारा स्किल इंडिया की ओर से चल रहे ब्यूटी केयर असिस्टेंट का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।जिसमे महिलाओं तथा बालिकाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। नप के वार्ड नं 11 स्थित यादव टोला में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है,जो 3 अगस्त तक चलेगा। प्रशिक्षण में भागीदारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन ऑन लाईन अथवा यादव टोला में आकर कर सकते हैं।
वहीं इसी क्रम में वार्ड पार्षद संजय भारती के देख रेख में आयोजित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में मंगलवार को दर्जनों महिला व बालिकाओं ने आवेदन की है।
जहां मौके पर जन शिक्षण संस्थान किशनगंज के निदेशक नुरुल कमर ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण चार माह का होगा। जिसमें अभ्यर्थियों को निशुल्क कौशल विकास का मौका मिलेगा। वहीं एक बैच में कुल 20 अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा। प्रशिक्षण प्राप्त महिला व बालिकाएं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
मौके पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक नुरुल कमर, प्रोग्राम ऑफिसर शाहनवाज अख्तर, प्रशिक्षिका बबिता देवी, वार्ड पार्षद संजय भारती सहित दर्जनों आवेदन कर्ता मौजूद थी।