Search
Close this search box.

किशनगंज में दो शिक्षिका आपस में भिड़ी,मामला शांत करवाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शिक्षक जिनके कंधे पर नौनिहालों का भविष्य संवारने की जवाब देही हो वही अगर आपस में लड़ने लगे तो क्या कहेंगे। कुछ ऐसी ही घटना किशनगंज में हुई है जहां टेउसा मध्य विद्यालय में पदस्थापित दो शिक्षिकाएं आपस में ही भिड़ गई ।जिसकी वजह से विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि एक शिक्षिका ने पानी गिराने पर दूसरी शिक्षिका को टोंका जिसके बाद दूसरी शिक्षिका ने मामले को धार्मिक रंग दे दिया ।

घटना की जानकारी जैसे ग्रामीणों को मिली उसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और लोग कारवाई की मांग करने लगे ।इस दौरान करीब दो घंटे तक पठन पाठन भी बाधित हो गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवाया गया और दोनों ही शिक्षिकाओं को गले मिलवाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि आपसी मतभेद की वजह से पूरा मामला हुआ था और अब शांत हो गया है ।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि विवाद समाप्त करवा दिया गया है और अब कोई परेशानी नहीं है

किशनगंज में दो शिक्षिका आपस में भिड़ी,मामला शांत करवाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

× How can I help you?