Search
Close this search box.

सावन की दूसरी सोमवारी पर भूतनाथ गौशाला मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सावन की दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए भूतनाथ गौशाला मंदिर में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी ।अहले सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा रहा ।बता दे की बेलुआ स्थित डोंक नदी से जल भर कर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय कर हर साल भक्त भूत नाथ मंदिर पहुंचते है और भगवान भोले नाथ को जल अर्पित कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है।

हर साल प्रत्येक सोमवार को यहां जिले के अलग अलग हिस्सों से हजारों श्रधालु पहुंचते है ।भूतनाथ गौशाल परिसर में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी साथ ही मंदिर कमेटी के द्वारा भी तमाम व्यवस्था किया गया था ताकि श्रधालुओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो
वही मंदिर परिसर में प्रसाद,पूजा सामग्री ,सौंदर्य प्रसाधन और खाने पीने की दुकानें भी सजी हुई थी जहा पूजा अर्चना के उपरांत श्रधालु खरीददारी करते दिखे ।

भीषण गर्मी के बावजूद देर शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला मंदिर में जारी रहा ।वही अलग अलग सामाजिक और राष्ट्रवादी संगठनों यथा विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल, वीर शिवाजी सेना के द्वारा भक्तों के लिए शरबत ,ठंडा पानी का स्टाल लगाया गया था जहा भक्तों की सेवा कार्यकर्ता करते दिखे।

सावन की दूसरी सोमवारी पर भूतनाथ गौशाला मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

× How can I help you?