Search
Close this search box.

किशनगंज :जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क को किया जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद

किशनगंज जिलें के बहादुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में जलजमाव की समस्या से नाराज मुहल्ले वासियों ने बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क को टायर जला कर सताल मजार के निकट जाम कर दिया । जाम की वजह से यातायात बाधित हो गई और राजगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । मुहल्ले वासियों ने बताया की बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है और लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ।

लोगो ने कहा की कई बार नगर पंचायत को मामले से अवगत करवाया गया लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज सड़क जाम किया गया ।वही सड़क जाम की सूचना के बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान मौके पर पहुंचे और नाराज लोगो को समझा बुझा कर यातायात बहाल करवाया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की सड़क की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और जल्द ही सड़क निर्माण हेतु टेंडर करवाया जायेगा ।सड़क जाम करने वालो में 
बाबर अली , डॉ रशीद,आरफीन, मोहम्मद शादिक, रिजवी, कामिल, शालीमार, राहिल, एहतेराम, शहनवाज, एजाज अहमद, ईमरान सहित अन्य लोग शामिल थे ।

किशनगंज :जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क को किया जाम

× How can I help you?