किशनगंज/संवादाता
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार बनाई गई रंगोली , मतदाताओं को वोटिंग हेतु किया गया जागरूक
किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार आज जिले के अलग अलग प्रखंडों में स्थित सभी आंगन बाड़ी केंद्रों पर रंगोली बना कर लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया गया ।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि विधान सभा चुनाव में बड़ी संख्या में लोग मतदान करे उसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और उसी क्रम में आंगन बाड़ी केंद्रों में रंगोली सजाई गई है ।
मालूम हो कि जिला प्रशासन के द्वारा विधान सभा चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि चुनाव कोषांग को इसकी जवाबदेही दी गई है और कोरोना महामारी को लेकर आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करे उसके लिए हर दिन आयोजन करने का निर्देश दिया गया है ।