देश/डेस्क
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में चल रहे ड्रग के खेल का बड़ा खुलासा किया है ।मालूम हो कि कंगना ने कहा कि बॉलीवुड कि सभी पार्टियों में ड्रग का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। रनौत ने कहा कि उन्हें भी ड्रग दी गई और इसकी शिकायत भी उन्होंने थाने में कि थी लेकिन कोई करवाई नहीं की गई।
कंगना ने निर्मात निर्देशक महेश भट्ट पर भी हमला बोला है और कहा कि ड्रग्स पार्टी गोपनीय तरीके से कि जाती है और पानी कि तरह ड्रग्स बहाया जाता है ।रनौत ने कहा कि पहले उन्हें बड़े स्टार की पार्टियों में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था लेकिन जब एक स्टार से उनके रिश्ते बने तब उन्होंने यह देखा है ।रनौत ने कहा कि बड़े बड़े स्टार की पार्टियों में ड्रग्स का उपयोग किया जाता है उन्होंने खान गैंग पर भी हमला बोला है ।
रनौत ने कहा कि उन्हें भी सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि जिस तरह से उन्होंने खुलासा किया है उससे उनके भी जान पर खतरा है ।मालूम हो कि रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में अंडर वर्ल्ड की साठगांठ को लेकर मुखर है और अभी तक कई चौंकाने वाली खुलासे कर चुकी है ।