देश/डेस्क
सहायक लोको पायलट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग नहीं होने से सभी अत्यधिक कठिनाइयों से गुजर रहे है ।मालूम हो कि चयन प्रक्रिया का एक साल से भी अधिक समय गुजर चुका है । उसके बावजूद अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग नहीं हुई है ।
जिसके बाद सरकार और रेल विभाग से इनके द्वारा ट्रेनिंग हेतु गुहार लगाई जा रही है ।चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि कई ऐसे अभ्यर्थी जो मेरिट लिस्ट में पीछे थे उनकी ट्रेनिंग हो चुकी है ।जबकि सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बावजूद करीब 400 ऐसे अभ्यर्थी है जिनको ईस्टर्न रेलवे में ट्रेनिंग करवाया जाना है इस इंतजार में है कि रेल विभाग कब उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाएगा ।

अभ्यर्थियों ने बताया कि Aug 2018 से रेलवे द्वारा कराये गए ALP ओर technician के इग्ज़ैम के नतीजे आने के बाद लगभग 400 appointed छात्र eastern railway के अब इस इंतज़ार में है की उनकी ट्रेनिंग कब स्टार्ट होंगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग 13 अप्रैल 2020 से आरंभ होना था लेकिन कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था ।
वहीं दूसरे जोन कि ट्रेनिंग आरंभ हो चुकी है । जबकि ईस्टर्न रेलवे में चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग की कोई सूचना नहीं मिल रही है ।अभ्यर्थियों ने बताया कि अधिकारियों से ट्रेनिंग संबधित सूचना पूछे जाने पर उनके द्वारा सरकार से पूछने की बात कही जा रही है ऐसे में छात्रों का सब्र टूट रहा है ।अभ्यर्थी जल्द से जल्द ट्रेनिग प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग कर रहे है ताकि उनकी जिंदगी की गाड़ी भी पटरी पर दौड़ने लगे ।