Search
Close this search box.

KishanganjNews:सीएसपी संचालक की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क को जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुर्णिया से पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य किया एकत्रित,

48 घंटे के अंदर अपराधियों की होगी गिरफ्तारी -एसडीपीओ

किशनगंज/पोठिया/ इरफान 

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के मोती चोक के समीप बैंक ऑफ बड़ोदा के सीएसपी संचालक साहेब अंसारी 35 वर्ष की गुरुवार रात तकरीबन 7.30 बजे बेकोफ़ अपराधियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गयी।सीएसपी संचालक की इस निर्मम हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह से ही बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।मृतक के भाई फिरोज अंसारी व पत्नी रूबी बेगम  ने बिना किसी का नाम बताए कहा कि मृतक का 3,4 लोगों से विवाद था,स्वजनों ने कहा कि मेरे भाई की हत्या दुश्मनी से की गई  है।


इधर शुक्रवार सुबह घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी।शीतलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 गोबिंदपुर गाँव के मो0 खलील के 35 वर्षीय सबसे छोटे बेटे सीएसपी संचालक कमरुज्जमा उर्फ साहेब अंसारी की गला काट कर हत्या की जांच में पूर्णिया से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची।व घटनास्थल पर गिरे खून,मिट्टी के सैंपल,मृतक का काले रंग का बैग,बैग के अंदर लेपटॉप,मिन्त्रा फिंगरप्रिंट डिवाइस, कुछ नगद रुपये, कलम,मृतक के ब्लेक रंग के ग्लेमर बाइक पर लगी खून सहित अन्य साक्ष्यों को कलेक्ट किया।

घटनास्थल की दोनों जगह से मिट्टी का सैंपल,जब्त किये गये चाकू,व मृतक के पास से मिले अन्य सामानों को भी टीम अपने साथ लेकर जांच के लिए लेकर लौट गयी।इधर आक्रोशित ग्रामीण को शांत करवाने को लेकर एसडीपीओ मंगलेश कुमार,पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार,अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार व पहारकट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे।

ओर आक्रोशित ग्रामीणों व मृतक के स्वजनों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे,आस्वाशन मिलने पर स्वजनों ने तकरीबन 5 घण्टे से लगे सड़क जाम को दोपहर 12 बजे खोलकर मृतक के शव को घर ले गए व मुस्लिम रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार किया।

मृतक की पत्नी ने कहा कि मेरे मुझे इंसाफ चाहिए, मेरे पति के हत्यारों को जल्द से जल्द सज़ा मिलनी चाहिए। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्रित कर तकीनीकी अनुसंधान शुरू कर दी गयी है,संदेह के आधार पर 1 व्यक्ति से पूछताछ भी कर रहें है,सीडीआर भी निकाली जा रही है।उन्होंने कहा की 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी हमारे गिरफ्त में होंगे,हमारी पुरी टीम इस घटना के उद्भेदन में लगी हुई है।

KishanganjNews:सीएसपी संचालक की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क को जाम कर किया प्रदर्शन

× How can I help you?