किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस ने 180 एमएल की 12पाउच ऑफिसर चॉइस शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप बने मछली बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार एव उनकी टीम के द्वारा प्रतिबंधित शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक युवक सोपन कुमार बसाक पिता भूतन लाल बसाक बमभोला चौक निवासी को 12 पाउच ऑफिसर चॉइस के साथ गिरफ्तार कर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 279/20धारा 30(a) एवम 37(c)बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 167