किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रतिनिधि
अगर भगवान दर्शन की कामना हो तो फिर इंसान हर तकलीफ उठा लेने का संकल्प कर ही लेता है। कुछ ऐसा ही किया भगवान भोलेनाथ के इन 2 भक्तो ने, जो अपने आराध्य महादेव के दर्शन के लिए एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. आमतौर पर इतनी लंबी यात्रा लोग ट्रेन या गाड़ियों से तय करते हैं, पर इस भक्त की आस्था ऐसी है कि वह अपने आराध्य महादेव से मिलने के लिए साइकिल लेकर निकल पड़े है ।
असम निवासी बिपुल और पंकज दोनो युवा भी इसी इच्छा को लेकर बाबा केदार नाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं. अभी तक लगभग 400 से 500 किमी की यात्रा तय कर चुके है । शिव भक्तों ने बताया की गुरुवार को आठवें दिन वो दिनों ठाकुरगंज पहुंचे हैं. जहां रात्रि को विश्राम कर शुक्रवार सबह पुनः अपनी यात्रा पर दोनो लोग निकल गए। दोनों युवक ने बताया कि लगभग हम दोनों 90 से 100 किलो मीटर की दूरी हर दिन तय करते हैं। उन दोनों ने बताया की रात में हम लोग टेंट बनाकर और कभी पेट्रोल पंप में रहते हैं ।