कटिहार :जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया बसों का निरीक्षण ,दिए जरूरी दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

राज्य सरकार के बसों के परिचालन को लेकर जारी गाईड लाइन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया बसों का निरक्षण,बस चालको और मालिको को गाइड लाइन का पालन करने का दिया निर्देश

राज्य सरकार द्वारा 25 अगस्त से बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गई है जिसको लेकर आज कटिहार जिला परिवहन अधिकारी मोहम्मद अतहर ने सहायक थाना के बगल में अवस्थित बस परिचालन स्थल का निरीक्षण किया साथ ही साथ फेरी सेवा में चलने वाले बसों पर खुद से जांच कर यह देखा कि राज्य सरकार की ओर से जो निर्देश दिए गए हैं बसों के परिचालन में उसका प्रयोग किया जाता है या नहीं ।

परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि बस पर जितने यात्रियों की सीट उपलब्ध है उतने ही यात्री सवार थे और सभी यात्रियों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था साथ ही साथ उन्होंने यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी और सभी बस मालिकों से या कहा कि बस की शुरुआत करने से पहले उन्हें पूरे बस को सनेटाइज करना है यह प्रक्रिया निरंतर करते रहना है और जितनी बसों में क्षमता है उससे अधिक यात्रियों को सवार नहीं करना है ।

श्री अतहर ने कहा कि अगर कोई बस चालक इन नियमों को दरकिनार कर नियम तोड़ता है तो परिवहन विभाग द्वारा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने यात्रियों से भी या आव्हान किया कि करोना महामारी की चेन को तोड़ने में राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाले निर्देशों का पालन करें तभी करोना के चैन को तोड़ने में हमारा समाज और हमारा राज्य कामयाब हो सकेगा।

कटिहार :जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया बसों का निरीक्षण ,दिए जरूरी दिशा निर्देश