किशनगंज /प्रतिनिधि
अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन स्कूलों में पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।अग्निशमन विभाग के द्वारा पिछले 14 अप्रैल से मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह का समापन 20 अप्रैल शनिवार को पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो गया।अंतिम दिन शनिवार को शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को अग्निशमन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इसके बाद उक्त विद्यालय में फायर अधिकारी विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों के साथ आग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताते हुए प्रशिक्षण भी दिया गया।जिसमें आग से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई।साथ ही यह भी कहा गया कि अगर आग लगी की घटना हो जाये तो तुरंत ही कॉल कर घटना की जानकारी दें।
यहां मॉक ड्रिल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमें लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया।जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया गया।