अररिया:नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार,नकदी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया सिलीगुड़ी मुख्य मार्ग में वाहनों से अवैध वसूली किए जाने के मामले में नगर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।इनके पास से पुलिस ने 85 हजार रूपये नगद,पांच मोबाइल और वसूली के लिए उपयोग में लाने वाले 23 टोकन बरामद किया है।

अररिया एसपी को मिली सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने जीरो माइल से आगे यह कार्रवाई की।सड़क से गुजरने वाले वाहनों से गिरोह के सदस्य डरा धमकाकर अवैध वसूली किया करता था।गिरफ्तार किए गए लोगों में मिर्जाभाग के अब्दुल रहीम उर्फ भोला पिता अब्दुल गफ्फार,मिल्लतनगर के मो.दानिश पिता -मो. दाऊद और सिसौना के सदाब आलम पिता -शौकत आलम है।गिरफ्तार लोगों ने गिरोह में शामिल पांच अन्य लोगों की भी जानकारी पुलिस को दी है।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए नगर थाना पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है।वाहनों से अवैध वसूली के मामले में पूर्व में भी ये लोग जेल जा चुके हैं और जेल से बाहर निकलने के बाद फिर से इस काम को अंजाम दे रहे थे।

अररिया:नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार,नकदी बरामद