टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 3 दर्जन टोला में खाना बनाने के दौरान रविवार को घर में आग लगने से वासुदेव मंडल एवं बेचन लाल मंडल का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया खाना बनाने के क्रम में आग लगी थी।आग लगने की खबर सुनकर गाँव में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुट गया तबतक काफी देर हो चुकी थी।
देखते ही देखते घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।इधर ग्रामीणों द्वारा टेढ़ागाछ थाना को आग की सूचना दी गयी।आग की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लग गयी।ग्रामीणों व अग्निशमन की मदद से आग बुझाई गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवासीय व रसोई घर जली है।राजस्व कर्मचारी पवन कुमार ने बताया दो परिवार का घर अगलगी में जली है।जिसमें घर का सारा सामान,अनाज,कपड़ा,बर्तन आदि सहित हजारों की संपत्ति जलकर नुकसान होने का अनुमान है। हवाकोल पंचायत के मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह एवं उपमुखिया संतोष विश्वास ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर टेढ़ागाछ सीओ से सरकारी अनुग्रह राशि देने की मांग की है।