किशनगंज /प्रतिनिधि
फरिंगोला चौक के समीप एनएच 27 पर ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई।घटना गुरुवार दोपहर की है जब एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।मृतक की पहचान सूरज कुमार साह 30 वर्ष पिता शिव प्रसाद फरिंगोला के रूप में हुई है।घटना के कारण एनएच 27 मार्ग का एक लेन कुछ देर के लिए अवरूद्ध रहा।
करीब 30 मिनट तक एनएच 27 मार्ग का एक लेंन अवरुद्ध रहा।दूसरे लेन से गाड़ियों का परिचालन होता रहा।सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस के द्वारा शव को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।इसके बाद जाम हटवाया गया और उक्त लेन में परिचालन शुरू हुआ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है की मृतक युवक फरिंगोला चौक के पास ओवरब्रिज के समीप वाली सड़क पार कर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी किशनगंज से पांजीपारा की ओर जा रही एक सिमेंट लोडेड ट्रक ने युवक को कुचल दिया।जिससे युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।वही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
ठोकर इतना जबरदस्त था की मृतक युवक का चेहरा पूरी तरह से कुचल चुका था।मृतक मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया दोपहर का भोजन कर एन एच के उसे पर एक पान दुकान पर पान खाकर वापस घर जा रहा था इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगें।घर वाले बार बार यही कह रहे थे की अभी थोड़ी देर पहले तो सबकुछ ठीक था।फिर अचानक से ये क्या हो गया।घर वालों को यकीन ही नहीं हो रहा था की उनका जवान बेटा अब इस दुनिया मे नहीं रहा।