डेस्क:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। टीम के द्वारा सीएम केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया गया है।
जहा उनसे आवश्यक पूछताछ की जाएगी। बताते चले की इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जहा से उन्हें कोर्ट ने कोई राहत नहीं दिया था ।गौरतलब हो की ईडी ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन भेजा था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओ में आक्रोश व्याप्त है ।
वही सीएम केजरीवाल का मेडिकल जांच करने के लिए ईडी मुख्यालय में चिकित्सकों की टीम पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है की मेडिकल जांच के बाद उन्हें लॉक अप में रखा जाएगा और शुक्रवार को उनसे पूछताछ होगी ।वही गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे,अखिलेश यादव सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े तमाम नेताओं ने गिरफ्तारी की निंदा की है।
नोट:खबर में प्रकाशित तस्वीर एक फाइल फोटो है ।