कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से चुनावी तैयारी शुरु कर दी गई है।इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व अन्य चुनावी काम में व्यस्त हो गए हैं।
वहीं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कोचाधामन जफर इकबाल कोचाधामन प्रखंड के भगाल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शाहनगरा स्थित मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर विद्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कोचाधामन जफर इकबाल ने शौचालय,शेड,रैंप,भवन की स्थिति,बिजली व्यवस्था, पेयजल,पहुंच पथ इत्यादि का जायजा लिया इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी एवं मतदाताओं को किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।