कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
मदरसा गौसिया मोइनिया तेघरिया में आयोजित तीन दिवसीय फैजान ए मुश्तफा कांफ्रेंस रविवार की शाम तिलावते कुरान पाक से शुरू हो गया।
इस अवसर पर कारी एजाज अहमद फैजी ने अल्लाह के कहा कि नेक बनो और अल्लाह के नेक बंदों का सोहबत अख्तियार करो। मौलाना इमरान रजा असरफी की कयादत में आयोजित कांफ्रेंस में मौलाना सरफराज अहमद तहसीनी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अदब तहजीब भी जरूरी है।
इस मौके पर मौलाना इमरान रजा असरफी ने कहा कि दुनियावी शिक्षा के साथ साथ दीनी शिक्षा भी जरूरी है बच्चों को दीनी शिक्षा भी दें।इस मौके पर कारी सोहेल अख्तर मौलाना कमरुल होदा तहसीनी मस्तान अवसार आलम, मौलाना उबेद रजा समेत कई मौलाना मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 559





























