किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा हकीम चौक के निकट स्थित सत्संग बिहार शक्ति केंद्र पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वर्तमान स्थिति एवं युवाओं की समस्या एवं समाधान को लेकर संवाद स्थापित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष सुशांत गोप मौजूद थे।उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे युवा देश है ।तरुण से यौवन की ओर बढ़ता यह देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है ।
उन्होंने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी महाशक्ति बनने की ओर देश अग्रसर है ।कार्यक्रम में मंच का संचालन नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा विश्वजीत ने किया। सर्वप्रथम भारत मां की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और वंदे मातरम की जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला महामंत्री साहिल कुमार ,कौशल ,मुकुल आनंद,शुभम शाह जयदीप, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू कमलेश शर्मा नगर महामंत्री हरीकिशोर एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।