किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 एनामुल हक मेगनू के नेतृत्व में पुलिस परिवार के जवानों ने रक्तदान किया ।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सदर अस्पताल ब्लड बैंक में मेगा ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर एसपी *डॉ0 एनामुल हक मेगनू* ने बताया कि रक्तदान सभी दान से बड़ा है। रक्तदान से कई लोगों को जीवन दान मिलता है। इसलिए स्वयं व आस पड़ोस के लोगों को भी रक्तदान के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए।
रक्त का कोई विकल्प नहीं है।
इसलिए शिविरों के माध्यम से रक्त एकत्र किया जाता है, जिससे किसी भी जरूरतमंद को समय पर उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई जाती है।
रक्तदाता पुलिस जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज सेवा के उद्देश्य से ही आप सभी पुलिस सेवा में आए है, रक्तदान के माध्यम से पुलिस की सेवा भावना के महत्व को समाजिक स्तर पर बढ़ा सकते हैं।
*रक्तदान मौके पर डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह* ने कहा कि शिविर में पुलिस के जवानों द्वारा रक्त दान किया गया। जिस समाज सेवा के लिए पुलिस सेवा में आए हैं। रक्तदान के माध्यम से इस सेवा के महत्व को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में आने के बाद एक जवान से लेकर अधिकारी बिना किसी भेदभाव के कानून का पालन करते हुए दिन-रात समाज की सुरक्षा व कानून की पालना में लगा रहता है। उन्होंने सभी पुलिस के जवानों व अधिकारियों से कहा कि वे समाज का हिस्सा है।
उनको अपने नैतिक दायित्व के प्रति सजग रहकर कार्य करना चाहिए। इसी भावना को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस जवान जज्बे के साथ रक्तदान करने पहुंचे थे। शिविर में रेडक्रॉस की सराहनीय भूमिका रही ।
इस मौके पर रेडक्रॉस के सदस्यों ने रक्तदान में भाग लिया ।
इस अवसर पर सदर अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा डॉ0 देवेन्द्र रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा अजय कुमार थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन , आशुतोष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया ।