Search
Close this search box.

बिहार पुलिस सप्ताह पर पांच प्रण की थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

बिहार पुलिस सप्ताह पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में पांच प्रण की शपथ दिलाई गयी। थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने कहा कि यह प्रण जन विश्वास संकल्प हमारा के तहत दिलाई गई है। इसमें शिकायत और एफआईआर दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्यवाई महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना, महिलाएं डायल करें 112, गांव मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना, सभी संवेदनशील स्थानों का सीसीटीवी से निगरानी करना और सक्रिय अपराधी पर हर समय निगरानी करना शामिल है।

इसके अलावा टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्वेदन करना एवं 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन करना हैं। थाना परिसर में 30 मिनट में नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना,30 दिन में जांच को पूर्ण करना एवं वादी को निःशुल्क प्रति उपलब्ध कराना, नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना इन सभी बिंदुओं को लेकर सभी पुलिस कर्मियों ने शपथ ली। मौके पर थानाध्यक्ष धनजी कुमार, सरोज कुमार, सरजीत शर्मा, बृजकिशोर बैजु,गौतम कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, अनिमा कुमारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

बिहार पुलिस सप्ताह पर पांच प्रण की थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

× How can I help you?