टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वाधान में मंगलवार को डाकपोखर पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ में नित्या कुमारी के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कब्बडी व दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। इस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ के प्रधानाध्यापक राजेंद्र मांझी एवं गंगेश्वर कुमार व अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं स्थानीय अभिभावकों में श्याम कुमार, नीरज कुमार,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर मतदान के लिए सभी उपस्थित लोगों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें मतदान का अधिकार का प्रयोग के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया।इस दौरान नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के लेखापाल मोहमद शाहजहाँ अंसारी ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कुद भी जीवन का एक हिस्सा है, जो स्वस्थ मस्तिक का निर्माण में सहयोग प्रदान करता है।