किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी, किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन के मामले में पीड़ित व मृतक के आश्रित/परिजन के जीआईसी के पास लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निदेश दिया गया।


सभी थाना प्रभारी किशनगंज को निदेश दिया गया है कि जिले में घटित हिट एंड रन के कुल मामलों की सूची उपलब्ध कराएं।साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सूचित करें ताकि दुर्घटना को न्यून किया जा सके।


बता दें कि 01.04.2022 के बाद घटित हिट एंड रन के मामले की सुनवाई हेतु पूर्णिया में एक न्यायाधिकरण का गठन किया गया है। इसमें नियमानुसार मृत्यु की दशा में 5 लाख एवं घायल की दशा में पचास हजार का मुआवजा दिया जाता है।


बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, यातायात प्रभारी, जीआईसी प्रतिनिधि एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित