रौशनी प्रवीन का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणादायक -यजदानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

सदर थाना किशनगंज के सीमल बाड़ी गांव की रहने वाली रोशनी प्रवीन को बाल विवाह जैसे सामाजिक विकृति के विरुद्ध उनकी मेहनत और संघर्ष के बाद जेनेवा से बुलावा आया है।जो हम सब के लिए बहुत ही फख्र की बात है।यह कहना है कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता अलता निवासी अफ्फान यजदानी का।

सामाजिक कार्यकर्ता अफ्फान यजदानी
सीमलबाड़ी ग्राम पहुंचकर रोशनी प्रवीन को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि रोशनी प्रवीन की संघर्ष की कहानी सुना जो बहुत ही प्रेरणादायक है।


किशनगंज सहित समस्त बिहार के साथ साथ पूरे राष्ट्र की प्रतिनिधित्व करते हुए जेनेवा के प्रोग्राम में शामिल होने वाली रोशनी परवीन हम सब के लिए शान है।

रौशनी प्रवीन का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणादायक -यजदानी

error: Content is protected !!