किशनगंज :पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किया गया वृक्षारोपण,लगाए गए दर्जनों फलदार वृक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार, शाखा किशनगंज द्वारा साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर और असुरा गांव में सैकड़ों फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। जल, जीवन और हरियाली की सुरक्षा के लिए बिशनपुर के उद्योगपति श्री नीरज कुमार अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल एवं गौतम अग्रवाल द्वारा वृहद पैमाने पर पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया गया ।

श्री नीरज कुमार अग्रवाल ने संरक्षित भूखंड पर कई फलदार और छायादार वृक्ष लगाए। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा श्री अग्रवाल को सतसाहित्य और गायत्री मंत्र का दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया, एवं उनके इस प्रकृति संरक्षण के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए जल, जीवन और हरियाली की महत्ता पर चर्चा की। कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक श्री रुपेश कुमार झा, श्री सुनील मोहन झा, श्री कपिल मोहन झा, गायत्री परिवार के पूर्व संयोजक श्री राकेश कुमार एवं वरिष्ठ गायत्री परिवार सदस्य श्री हेमंत कुमार की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

किशनगंज :पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किया गया वृक्षारोपण,लगाए गए दर्जनों फलदार वृक्ष