Search
Close this search box.

किशनगंज :संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,परिजनों ने ससुराल वालो पर हत्या का लगाया आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है।मृतिका के परिजनों ने दहेज की खातिर जहरीला पदार्थ खिला कर मारने का आरोप ससुराल वालो पर लगाया है। सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में ही पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी निवासी हुस्ने प्रवीण पति जुल्फिकार ने दम तोड़ दिया। रोते बिलखते परिजन शव को लेकर घर वापस लौट गए।


लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पहाड़कट्टा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया। मामले को लेकर पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 117/23 दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

मृतिका के भाई मो शाहिद हुसैन ने बताया कि छ दिन पूर्व भी उनकी बहन को ससुराल वालो ने मारने का प्रयास किया था लेकिन वो बच गई थी ।लेकिन फिर सोमवार को दुबारा जमशेद अंसारी,रहीम उद्दीन,मंसूर आलम, राहुल सहित अन्य लोगो ने उनकी बहन को जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है ।पुलिस पुरे मामले के पड़ताल में जुटी हुई है ।

किशनगंज :संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,परिजनों ने ससुराल वालो पर हत्या का लगाया आरोप

× How can I help you?