Search
Close this search box.

प्रभारी मंत्री जमा खान ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक,समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – सह – प्रभारी मंत्री, किशनगंज जिला के द्वारा जिला अतिथि गृह में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।मंत्री ने बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया ।

उन्होंने किशनगंज जिला का प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बैठक होने के कारण संक्षेप में पदाधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त किया। सभी विभागीय कार्यों पर प्रतिवेदन संकलित किया गया। जिला के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। सभी प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा उपरांत विस्तृत बैठक शीघ्र किए जाने की सूचना के साथ बैठक समाप्त हुई।


तत्पश्चात प्रभारी मंत्री के द्वारा सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बातो को मीडिया के समक्ष रखा गया। जिला के हित में आम जन की समस्याओं के निराकरण तथा राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन पर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया।इस मौके पर उन्होंने जिले में अपसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की डेरा मारी में निर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय अगले एक से दो महीने में शुरू कर दिया जायेगा।

प्रभारी मंत्री जमा खान ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक,समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश

× How can I help you?