किशनगंज /सागर चन्द्रा
चलती बस से उतरने के दौरान चक्के के नीचे आ जाने से खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर के डेमार्केट चौक के समीप घटित घटना में ठाकुरगंज निवासी प्रकाश यादव का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बस के चालक और कंडक्टर ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घायल प्रकाश यादव श्रीकृष्णा रथ बस में खलासी का काम करता था। ठाकुरगंज से किशनगंज आने के दौरान डेमार्केट चौक स्थित तीखे मोड़ पर वह चलती बस से उतरने लगा। लेकिन उसका पैर बस के चक्के के नीचे चला गया।

























