किशनगंज /पोठिया
अग्निशमन टीम लगातार लोगों को आग लगने पर उससे कैसे निपटा जाए इसकी जानकारी दे रही है।टीम गांव-गांव जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को दामलबारी पंचायत के रतुआ गांव में सहारा जीविका महिला संघ सतुआ के जीविका दीदियों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल के जरिए आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

पोठिया थाना में प्रतिनियुक्त अग्निक चालक बीरेंद्र कुमार ने जीविका दीदियों को विस्तार पूर्वक बताया कि आग लगने पर उन्हें क्या करना चाहिए तथा रास्ते में अग्निशमन वाहन को देखने पर उनका क्या व्यवहार होना चाहिए।इस मौके पर काफी संख्या में जीविका दीदी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें।

























