BiharNews:किशनगंज में रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि खगड़ा वार्ड नंबर 32 निवासी मिराज आलम पिता सुजाउर्रहमान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी छोर पर छिपकर बैठा था।

लेकिन प्लेटफार्म पर गस्त कर रही रेल पुलिस की नजर उसपर पड़ गई। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार होने लगा। लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

हालांकि तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। लेकिन एहतियातन रेल थाना में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई