परिजनों के साथ त्यौहार मानने घर पहुंचे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

परिवार जनों के साथ त्योहार मनाने के लिए पहुंचे युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। अदरागुड़ी के निकट उसे सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया था।

स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए गलगलिया लकड़ी डीपू निवासी 25 वर्षीय सद्दाम हुसैन पिता मो.मुस्लिम को जीवित मानकर उसे इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार माता पिता की मौत के बाद परिवार के भरणपोषण का जिम्मा सद्दाम ने उठा रखा था।

दो बहन की शादी के बाद एक बहन और एक भाई की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। वह रोजगार की तलाश में दिल्ली चला गया और एक होटल में काम करने लगा।

परिवार के साथ मोहर्रम मनाने के लिए सद्दाम शनिवार को ही घर पहुंचा था। उसने अपने भाई बहनों को कुछ रुपये देकर उन्हें मेला देखने के लिए इस्लामपुर भेज दिया और खुद बाइक से इस्लामपुर जा रहा था। लेकिन अदरागुड़ी के निकट अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। सद्दाम के सिर पर गंभीर चोट आई थी और अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई। सद्दाम की दर्दनाक मौत से जहां परिवारजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहां स्थानीय लोग भी गमजदा हैं।

परिजनों के साथ त्यौहार मानने घर पहुंचे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम